22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. दो युवकों ने महनार सीएचसी में डाॅक्टर व कर्मियों को पीटा

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस से भी युवक उलझ गये, हालांकि पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया

महनार. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महनार में युवकों ने बुधवार को जमकर उत्पात मचाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की और डाॅक्टर व कर्मियों के साथ मारपीट की. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस से भी युवक उलझ गये. मारपीट में कई पुलिसकर्मी व अस्पताल के कर्मी जख्मी हो गये. दो युवकों को हिरासत में ले लिया है. घटना को लेकर बताया गया कि नशे में धुत दो युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंचे थे. जिसमें से एक युवक देसरी थाना क्षेत्र के गनियारी निवासी मंटू राय मोटरसाइकिल दुर्घटना में जख्मी था. अस्पताल के कर्मी एवं डाॅक्टर जख्मी का इलाज कर रहे थे. इसी दौरान युवकों ने इलाज कर रहे कर्मियों एवं मौके पर उपस्थित डाक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी दोनों उत्पात मचाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची महनार थाना की पुलिस के साथ भी इन दोनों ने मारपीट की. मारपीट में अस्पताल के सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अरुण कुमार, सुरक्षा कर्मी राणा प्रताप सिंह, आनन्द मोहन, गोपाल, कैलाश पासवान, दिनेश पासवान भी जख्मी हो गए. उत्पात के दौरान इन युवकों ने सहायता काउंटर, वेटिंग एरिया में लगी कुर्सी, बेंच एवं ओपीडी की सामग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया. काफी मशक्कत करने के बाद दोनों युवक काबू में आए. बताया गया कि इस घटना से आक्रोशित अस्पताल कर्मियों ने इन युवकों की भी जमकर पिटाई कर दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने भी दोनों की जमकर खबर ली और पुलिस दोनों को गाड़ी में बिठाकर महनार थाना ले गई. घटना को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य के महनार में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा. वही इस घटना के बाद अस्पताल में तैनात कर्मी एवं चिकित्सा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि गुरुवार से अस्पताल में काम काज प्रभावित हो सकता है. घटना को लेकर डा. अरुण कुमार ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लिखित जानकारी दी है. डा. अरुण कुमार ने कहा कि जब तक पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होगी, तो गुरुवार से कार्य बंद कर दिया जाएगा. घटना के बाद से अस्पताल के कर्मियों एवं डाक्टरों में दहशत व्याप्त है. क्या कहते हैं अधिकारी अस्पताल में हंगामा करने वाले दो युवकों को पकड़ कर लाया गया है. इन लोगों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक घटना को लेकर अस्पताल की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. शिकायत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. युवकों को पकड़ने के दौरान पुलिस कर्मी को हल्की चोट आई है. – वेदानंद सिंह, थानाध्यक्ष, महनार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel