राजापाकर. राजपाकर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड 20 सूत्री कार्यालय का उद्घाटन किया गया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश सह बिहार प्रदेश 20 सूत्री के उपाध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व प्रत्याशी महेंद्र राम, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह, हम के जिला अध्यक्ष अरविंद पासवान, पूर्व प्रमुख रामेश्वर राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अवधेश राय ने की. संचालन पूर्व भाजपा महामंत्री सुबोध सिंह ने किया. संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार सभी प्रखंडों में सूत्री का गठन किया है. जिससे सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर संचालित करने में मदद मिलेगी. आप सभी सदस्य जनप्रतिनिधि सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर पहुंचने का कार्य करें. आम जनता की जो भी समस्याएं हैं उसके निदान के लिए 20 सूत्री कमेटी कारगर साबित होगी. वहीं 20 सूत्री कार्यालय में जगह कम होने की शिकायत प्रखंड अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष से की. प्रदेश अध्यक्ष ने बीडीओ आनंद प्रकाश को कार्यालय के लिए बड़ा कक्ष उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बीडीओ ने एक सप्ताह में व्यवस्था करने की बात कही. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष माधवी सिंह, प्रेम कुमार पटेल, भीम कुमार, हरबंस मिश्रा, गुड्डू सिंह, बजरंग सिंह, मुखिया संजय राम, मंजय कुशवाहा ,आलोक पासवान, नीतीश कुमार, शंकर सिंह ,मुकेश पटेल, संजय कुशवाहा, विनोद कुमार सिंह, सरपंच हर मंगल राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है