देसरी. चांदपुरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम गांव में बुधवार की दोपहर अधेड़ व उसके दो भतीजों की कुएं में गिरने से मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब 50 वर्षीय बिंदेश्वर राय अपने दरवाजे के सामने कुएं के पास सफाई कर रहे थे. पैर फिसलने से वे कुंए में गिर गये. चाचा को कुएं में गिरता देख उनके भतीजे 21 वर्षीय रोहित कुमार व 25 वर्षीय विकास कुमार कुएं में कूद पड़े. जब तीनों में से कोई कुएं से बाहर नहीं निकला, तो अधेड़ का एक और भतीजा पंकज कुमार रस्सी के सहारे कुएं में उतरने लगा, लेकिन कुछ देर में ही गैस से उसका दम घुटने लगा. इसके बाद उसने लोगों को रस्सी को ऊपर खींचने के लिए बोला. काफी देर बाद तीनों के शवों को किसी तरह मशक्कत से ग्रामीणों ने तीनों कुएं से बाहर निकाला. लेकिन तब तक कुंए में जहरीली गैस से तीनों व्यक्तियों की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. सभी ग्रामीण कुएं की तरफ दौड़ पड़े. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक वर्मा, अंचलाधिकारी निशु सिंह, राजस्व पदाधिकारी वसीम अकरम, पुलिस अंचल निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है. इस घटना की जानकारी मिलते ही डीएम वर्षा सिंह ने पदाधिकारियों को मौके पर भेजा और उक्त घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को अविलंब सहायता पहुंचाने के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है