22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण में वैशाली को राज्य में दूसरा स्थान

वैशाली जिले ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण के क्षेत्र में बिहार राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. बीते 11 जुलाई को जिले के प्रभारी मंत्री सह ऊर्जा योजना एवं विकास मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बीका सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

हाजीपुर.

वैशाली जिले ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण के क्षेत्र में बिहार राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. बीते 11 जुलाई को जिले के प्रभारी मंत्री सह ऊर्जा योजना एवं विकास मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बीका सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जून माह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि कुल 3 लाख 98 हजार 987 पेंशनधारियों के बैंक खातों में डीबीटी माध्यम से अंतरित की गयी. इस अवसर पर कुल 43 करोड़ 88 लाख 85 हजार 700 रुपये का भुगतान किया गया. कार्यक्रम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल मोड में संबोधित किया. इसे जिले के सभी लाभुकों ने टीवी, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य डिवाइसों के माध्यम से देखा और सुना. डीएम वर्षा सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार सरकार की ‘न्याय के साथ विकास’ नीति के अनुरूप यह कार्यक्रम समाज के हर वर्ग तक लाभ पहुंचाने का सशक्त उदाहरण है. सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले. डीएम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पेंशन की राशि में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की गई है. अब तक लाभुकों को 400 रुपये प्रति माह की दर से पेंशन मिलती थी, जिसे जून माह से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दिया गया है. यह राशि सीधे पेंशनधारियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी जा रही है. यह निर्णय सरकार की संवेदनशीलता और समाज के कमजोर वर्गों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. वैशाली जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत कुल 3 लाख 98 हजार 987 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 43 करोड़ 88 लाख 85 हजार 700 रुपये का भुगतान किया गया है. इनमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 1 लाख 49 हजार 858 लाभार्थियों को 16 करोड़ 48 लाख 43 हजार 800 रुपये दिये गये. बिहार निशक्तता पेंशन योजना के अंतर्गत 24 हजार 586 लाभार्थियों को 2 करोड़ 70 लाख 44 हजार 600 रुपये, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 23 हजार 089 लाभार्थियों को 2 करोड़ 53 लाख 97 हजार 900 रुपये और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना के तहत 2 हजार 544 लाभार्थियों को 27 लाख 98 हजार 400 रुपये की राशि दी गयी. वहीं, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 24 हजार 658 लाभार्थियों को 2 करोड़ 71 लाख 23 हजार 800 रुपये और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 1 लाख 74 हजार 252 लाभार्थियों को 19 करोड़ 16 लाख 77 हजार 200 रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजी गयी. डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का उद्देश्य केवल आर्थिक सहायता देना नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को आत्मनिर्भरता और सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर देना है. उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे सरकार के इस प्रयास में सहभागी बनें और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel