हाजीपुर. जिले में अपराध नियंत्रण व शराब कारोबरियों पर नकेल कसने के लिए एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग के साथ-साथ रात में हो रही पुलिस गश्ती में और तेजी लाने का निर्देंश दिया गया है. इस दौरान मंगलवार की रात में शहर से लेकर ग्रामीण इलाको में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मंगलवार की रात में शहर के रामाशीष चौक, महुआ मोड़, बीएसएनएल गोलंबर, पुरानी गड़क पुल सहित अन्य जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट, सीट बेल्ट सहित वाहनों का कागजात की जांच की गयी. इस दौरान कई बाइक चालक बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाते पकड़े गए. पकड़े गए वाहन चालको से जुर्मना काटा गया. इस दौरान कुल जुर्माना राशि सात हजार रुपए का चालान काटा गया. साथ ही पकड़े गए वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है