23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. गंडक नदी घाट जाने वाली सड़कों पर रेंगती रही गाड़ियां

ज्येष्ठ दशहारा के मौके पर गंडक नदी में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, करीब पांच घंटों तक लगा रहा जाम, खाली कराने में छूटा पुलिस का पसीना

हाजीपुर. गुरुवार को ज्येष्ठ दशहारा के मौके पर गंडक नदी में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गयी कि शहर से लेकर नदी घाट तक जाने वाली सभी सड़के जाम हो गयी. इन सड़कों पर गाड़ियां रेंगती रही. भीषण गर्मी ओर तेज धूप में पुलिस को जाम को खाली कराने में काफी मशक्कत करना पड़ा. सुबह से लगी जाम दोपहर बारह बजे जाकर खाली हुई. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मालूम हो कि भीषण गर्मी के बावजूद लोगों की गंगा मां के प्रति आस्था ही थी कि धूप और गर्मी की परवाह किये बिना लाखों महिलाएं व पुरुष जिले के विभिन्न नदी घाटों पर उमड़ पड़े. नगर के प्रसिद्ध कौनहारा घाट पर अहले सुबह से लेकर दोपहर बाद तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं सीढ़ी घाट, पुल घाट, कदंब घाट समेत अन्य स्नान घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. स्नान-ध्यान के बाद पूजा-अर्चना कर लोगों ने सुख-शांति और लोक कल्याण की कामना की. इस दौरान घाटों पर मंगल गीत गूंजते रहे.

ग्रामीण क्षेत्रों से स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुगंगा दशहरा के मौके पर जिले सहित आस-पास के जिलों से भी लोग गंगा स्नान करने विभिन्न प्रकार के दो और चार पहिया वाहन से पहुंचे. शहर में अचानक गाड़ियों के दबाव बढ़ने से यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. जिसका खामियाजा गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ा. दूर-दराज से पहुंचे लोग घंटों जाम में फंसे रहे. पुलिस की घंटों मशक्कत के बाद जाम को खाली कराया जा सका.

इन सड़कों पर लगा भीषण जाम

बुद्ध मूर्ति चौक से जौहरी बाजार होते हुए पुल घाट जाने वाली सड़क

नखास चौक से कदम घाट, सीढ़ी घाट, कल्ब घाट जाने वाली सड़क

गांधी चाैक से नखास चौक होते हुए कौनहारा घाट जाने वाली सड़क

जढुआ बाजार से नखास चौक जाने वाली सड़क

अंजानपीर चौक से हथसारगंज होते हुए बाला दास मठ घाट जाने वाले सड़क

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel