लालगंज. पीरापुर अंडरपास की हाइट कम होने से नाराज ग्रामीणों ने बैठक कर रविवार को एनएचएआइ के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. मालूम हो कि लालगंज में एनएचएआइ के द्वारा बाकरपुर से मानिकपुर हाइवे का निर्माण कराया जा रहा है. जिसके तहत लालगंज प्रखंड क्षेत्र के पीरापुर गांव में अंडरपास का निर्माण किया गया है. जिसका हाइट 10 फीट ही दिया गया है. इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि एनएचएआइ के लालगंज स्थित प्लांट तथा पटना मुख्य कार्यालय ॉमें कई बार शिकायत की गयी तथा यह बताया गया कि 10 फीट हाइट का अंडरपास देने से मवेशियों के चारा लोड बड़े एवं भारी वाहन या शादी विवाह में बजने वाले ट्रॉली को लाने- ले जाने में काफी कठिनाई होगी. लेकिन एनएचएआई की ओर से इसका कोई भी निष्कर्ष नहीं निकाला गया. जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने लालगंज थाना को आवेदन देते हुए बताया कि वह रविवार को एनएचएआई के लालगंज प्लांट के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है