22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. तुर्की, अजरबैजान व चीन निर्मित उत्पाद के बहिष्कार की ली शपथ

भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किये जाने के बाद पाक का साथ देने के लिए तुर्की व अजरबैजान के विरोध में यहां रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया

हाजीपुर. भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किये जाने के बाद पाक का साथ देने के लिए तुर्की व अजरबैजान के विरोध में यहां रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. स्वामी विवेकानंद सामाजिक शोध संस्थान के तत्वावधान में रविवार को शहर में जुलूस निकाला गया. विभिन्न मार्गों से होते हुए स्थानीय रामबालक चौक पर विरोध प्रदर्शन के बाद सभा की गयी. मौके पर तुर्की, अजरबैजान और चीन की वस्तुओं का बहिष्कार करने की शपथ ली गयी. सभा की अध्यक्षता प्रो अजीत कुमार ने की. संचालन शिक्षाविद आरके शर्मा ने किया.

सभा में प्रो अजीत ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को तबाह किया, जिससे पाकिस्तान दुनिया के सामने गिड़गिड़ाने लगा. इस बीच तुर्की और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया.

तुर्की व अजरबैजान से संबंध तोड़ने की अपील

सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर तुर्की को गद्दार दोस्त घोषित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की गयी कि तुर्की व अजरबैजान के साथ सभी तरह के संबंध तोड़ लिये जायें. साथ ही दोनों देशों को दुश्मन आतंकी राष्ट्र घोषित किया जाये. आरके शर्मा ने कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति रिचेप तैयब अर्दोआन ने हमेशा भारत का विरोध तथा कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन किया है. मौके पर अजीत राकेश, राजीव रंजन सिंह कुशवाहा, विनीत कुमार, मनीष कुमार राय, शिवम कुमार, रितिक कुमार, गौतम, राकेश कुमार चंद्रवंशी आदि ने विचार रखे.

प्रदर्शनकारियों में नीतीश कुमार, विवेक कुमार, रजनीश कुमार, विवेक ठाकुर, निभा राय, रानी प्रिया, आकांक्षा कुमारी, मनीष कुमार, रिया कुमारी, वर्षा भट्ट, स्वाति कुमारी, गंभीर कुमार, सूरज कुमार, शिवम गुजराल, राकेश कुमार, रोहित कुमार यादव समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel