हाजीपुर.
सदर थाना क्षेत्र के मलमला चंवर में शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में भीषण आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में लगभग 10 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. खेत में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गयी. बड़ी संख्या में किसान और अन्य लोग खेत की ओर दौड़ पड़े. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला पूर्वी गांव स्थित मलमला चंवर में तेज हवा के कारण बिजली के दो तार आपस में टकरा गये. टकराव से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गयी. हवा तेज होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी. जब तक लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आग कई एकड़ में फैली फसल को अपनी चपेट में ले चुकी थी. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हवा की तीव्रता के कारण आग का प्रसार काफी तेजी से हुआ. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सदर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि मलमला चंवर में गेहूं की फसल में आग लगने की सूचना मिली थी. एक टीम को मौके पर भेजा गया था. आग पर काबू पा लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है