राजापाकर. थाना क्षेत्र के बरियारपुर में सोमवार को 40 वर्षीय युवक की फांसी से लटके मिले शव मामले में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई के आवेदन के आधार पर पत्नी सहित चार लोगों पर हत्या की प्राथमिकी करायी है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पत्नी को जले भेज दिया है.
पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई ने बताया है कि सोमवार को मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि उसके भाई ने पत्नी, ससुर व दोनों सालाें के दबाव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. नितेश कुमार ने सुषमा देवी, भूपेंद्र सिंह, चिरंजीव कुमार, प्रकाश कुमार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी करते हुए पत्नी सुषमा को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया है.
वहीं, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ जांच जारी है. जो भी दोषी व्यक्ति पाए जाएंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जएगी. सुषमा कुमारी को कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है