23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : ठनका गिरने से पत्नी की गयी जान, पति सहित दो झुलसे

हनार थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर चंदेल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 35 वर्षीया एक महिला की मौत हो गयी, वहीं महिला के पति और एक अन्य रिश्तेदार घायल हो गये.

महनार. महनार थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर चंदेल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 35 वर्षीया एक महिला की मौत हो गयी, वहीं महिला के पति और एक अन्य रिश्तेदार घायल हो गये. मृतका की पहचान वासुदेवपुर चंदेल पंचायत के वार्ड संख्या निवासी सियाराम पासवान की पत्नी इंदु देवी के रूप में की गयी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर में तेज गर्जन के साथ शुरू हुई बारिश के दौरान ठनका गिरने से महिला की मौत हो गयी, वहीं इस घटना में सियाराम पासवान एवं उसका भगिना होरिल कुमार झुलस गया. बताया गया कि घटना के बाद तीनों को अस्पताल ले जाया जा गया था. उसी दौरान रास्ते में ही इंदु देवी की मौत हो गयी. प्राथमिक उपचार के बाद सियाराम पासवान को घर भेज दिया गया, जबकि होरिल कुमार का इलाज जारी है. राजस्व कर्मचारी शैलेश सिन्हा ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

सहदेई में आकाशीय बिजली गिरने से चार भैंस की मौत

सहदेई बुजुर्ग. प्रखंड क्षेत्र के गनियारी दियारा में मंगलवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की चार भैंस मर गयीं. इस घटना में किसान बाल-बाल बच गया. नयागांव पश्चिमी पंचायत के बरियारपुर निवासी रामदेव राय गनियारी दियारा में दालान रखे हुए हैं और खेती के साथ-साथ मवेशी भी पाले हुए हैं. मंगलवार को बारिश होने पर वह सभी भैंस को लेकर पीपल के पेड़ के पास पहुंच गया. अचानक आकाशीय बिजली चमकी और जिस जगह पर भैंस बांधी हुई थी, उसी जगह आकाशीय बिजली गिर गयी. बिजली गिरते देख किसान रामदेव राय ने वहां से भाग कर अपनी जान बचायी. साथ ही घटना की जानकारी घर के लोगों को दी. दर्जनों की संख्या में लोग वहां पहुंच गये. मौके पर पहुंचे राजद के प्रदेश महासचिव श्यामनंदन राय, पैक्स अध्यक्ष कृष्णबल्लम गुप्ता और समाजसेवी शंभु राय ने इसकी जानकारी बीडीओ, सीओ, पशु चिकित्सा पदाधिकारी को दी. घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी दिवाकर कुमार पहुंचे और घटना की जानकारी ली. लोगों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel