24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पंखा चलाने के दौरान करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत

वासुदेवपुर चंदेल पंचायत के वार्ड-10 की घटना, मृतका की पहचान तुलसी सहनी की 55 वर्षीय पत्नी धर्मशीला देवी के रूप में की गयी

महनार. महनार थाना क्षेत्र इन दिनों करेंट लगने की घटनाओं से सहम गया है. रविवार को अलग-अलग जगहों पर करंट लगने से 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी. वहीं, दूसरी घटना में तीन युवक गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज जारी है.

पहली घटना वासुदेवपुर चंदेल पंचायत के वार्ड-10 में हुई. जहां स्टैंड फैन ऑन करने के दौरान करंट की चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान तुलसी सहनी की 55 वर्षीय पत्नी धर्मशीला देवी के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि धर्मशीला देवी अपने कमरे में सोने गयी थी. उसी दौरान उन्होंने कमरे में रखे स्टैंड फैन का स्विच आन किया, तभी अचानक वह फैन से चिपक गयी. जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते और बिजली बंद करते, तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी और मौके पर ही दम तोड़ दी. घटना के बाद परिजनों ने उन्हें तत्काल स्थानीय डॉक्टर के पास पहुंचाया, जहां डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

लावापुर नारायण के दो व सुरहा बिशनपुर का एक युवक जख्मी

महनार थाना क्षेत्र करंट लगने की अन्य घटनाएं भी घटीं, जिनमें तीन युवक झुलस गये. झुलसे युवकों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली घटना लावापुर नारायण गांव की है. यहां देवेंद्र पंडित का पुत्र संतोष पंडित और लक्ष्मण सहनी का पुत्र अमन कुमार पास के पचरुखी गांव में सरिया काटने का कार्य कर रहे थे. उसी दौरान अचानक ऊपर से गुजर रही एक खुले हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आने से दोनों झुलस गये. करेंट लगते ही दोनों युवक जोर से चिल्लाना शुरू किया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मशीन बंद की और उन्हें बचाया. दोनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार लाया गया, जहां से सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, एक अन्य घटना सुरहा बिशनपुर गांव की है. यहां अरुण पासवान का पुत्र मुखलाल पासवान अपने घर में चल रहे भोज के दौरान बर्तन लेने अंदर गया था. उसी दौरान वह करेंट की चपेट में आ गया. परिजनों ने बताया कि घर में बिजली की तारे दीवारों से बाहर निकलकर लटक रही थीं. जिससे अनजाने में उसका संपर्क हो गया और वह करंट से झुलस गया. उसे भी तत्काल स्वास्थ्य केंद्र महनार लाया गया, जहां से उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel