26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. खाना बनाने के दौरान आग आग की चपेट में आने से महिला की मौत

जंदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर खोपी गांव में खाना बनाने के दौरान हुई घटना, बहुत प्रयास के बाद भी शव ले जाने के लिए परिजनों को नहीं मिला शव वाहन

हाजीपुर. जंदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर खोपी गांव में शनिवार खाना बनाने के दौरान एक महिला आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. मृतका शोभा देवी जंदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर खोपी गांव निवासी थी.

इस संबंध में मृतका के भतीजे चंदन ने बताया कि जंदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर खोपी गांव स्थित अपने घर की छत पर लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान आग की चपेट में आने से शोभा देवी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला के चिल्लाने की आवाज सुन जब तक परिजन पहुंचते, तब तक महिला काफी झुलस चुकी थी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल भर्ती कराया, जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर मृतका के घर मौत की सूचना मिलते ही मृतका के घर पर कोहराम मच गया. मृतका के परिजनों ने बताया कि पिछले महीने ही महिला के पति की मौत हो गयी थी.

सदर अस्पताल में शव वाहन नहीं मिलने से परिजनों का आक्रोश

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मृतका की मौत के बाद शव वाहन नहीं मिलने से पीड़िता के परिजनों में काफी आक्रोश दिखा. शव वाहन नहीं मिलने के कारण परिजन भीषण गर्मी में इधर-उधर भटकते दिखे. इस दौरान न तो अस्पताल प्रबंधन ने हस्तक्षेप किया और न ही सदर अस्पताल के कर्मियों ने कोई सहायता की. काफी देर के बाद पीड़िता के परिजनों को प्राइवेट एंबुलेंस से मृतका के शव को घर ले जाना पड़ा. हालांकि शव वाहन नहीं मिलने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है. परिजनों को शव वाहन नहीं मिलने के कारण प्राइवेट एंबुलेंस से मोटी रकम खर्च कर शव ले जाना पड़ता है. हर बार कुछ समय के लिए चर्चाएं होती हैं. पदाधिकारी द्वारा जांच का आदेश दिया जाता है. इसके बाद हालात जस के तस बना रहता है.

मुझे कोई जानकारी नहीं : सीएस

इस संबंध में सिविल सर्जन से बताया कि मृतका के सदर अस्पताल में एक ही शव वाहन है. अस्पताल में शव वाहन ड्राइवर के साथ उपलब्ध रहता है. इसके लिए 1099 पर काॅल किया जा सकता है. अगर परिजन शव वाहन के लिए 1099 पर कॉल करते, तो उन्हें शव वाहन की सेवा जरूर मिलती. इस मामले में शव वाहन मांगे जाने की कोई जानकारी मुझे नहीं है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel