हाजीपुर. पातेपुर प्रखंड के महिसौर थाना क्षेत्र की मरूई पंचायत में बुधवार की शाम गैस सिलिंडर फटने से एक महिला की मौत हो गयी, वहीं एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये. घटना तब हुई जब महिला अपने मायके में सात माह के बच्चों के लिए दूध गर्म करने गयी थी. दमकल विभाग की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सूचना पर पातेपुर बीडीओ, सीओ एवं एवं थानाध्यक्ष, मुखिया, पूर्व मुखिया, सरपंच सहित सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे. बताया जाता है कि मरूई पंचायत के रहने वाले जयकिशन मंडल की 22 वर्षीया पुत्री मौसम कुमारी बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे अपने मायके में सात माह की बच्ची के लिए दूध गर्म करने के लिए रसोई में गयी थी, जहां अचानक सिलिंडर फट गया. गैस सिलिंडर फटने से रसोई घर में ही महिला जल गयी और उसकी वहीं पर मौत हो गयी. सिलिंडर फटने से निकली भयंकर आग की लपेट में पड़ोस के घर के भी दो और सिलिंडर आ गये और ये भी फट गये. तीन सिलिंडर फटने से आस-पड़ोस के लगभग एक दर्जन घर जलकर खाक हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे पातेपुर बीडीओ दीपक कुमार सिंह, सीओ प्रभात कुमार एवं थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया. इस मौके पर मुखिया शंकर पासवान, पूर्व मुखिया राजकुमार महतो, भानु प्रताप, रमेश राय समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. सिलिंडर फटने से जयकिशुन मंडल, हरेकृष्ण मंडल, विशुनदेव मंडल, ब्रह्मदेव मंडल, रमेश सहनी, तेतर पासवान, ननकी पासवान, सुकरित पासवान, अखिलेश पासवान, धर्मवीर पासवान, संजीत पासवान, प्रेम साहनी के घर के कपड़ा, बिछावन, अनाज, पैसा, गहना, जमीन का कागज समेत लाखों रुपए का खाक हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है