राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर शव गायब करने के आरोप में मायके वालों ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नौ निवासी स्वर्गीय सियाराम राय के पुत्र लाल बहादुर राय ने आरोप लगाया है कि उसने अपनी पुत्री पुनी कुमारी की शादी पांच वर्ष पूर्व रामपुर श्यामचंद निवासी धर्मनाथ राय उर्फ चुल्हाई राय के पुत्र अविनाश कुमार से की थी. विवाह के समय दहेज में दो लाख रुपये नकद, जेवर और अन्य सामान भी दिया गया था. आरोप है कि कुछ वर्षों तक संबंध सामान्य रहे, लेकिन बाद में ससुराल पक्ष द्वारा उसकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा. विनाश कुमार व्यवसाय के लिए छह लाख रुपये की मांग करने लगा और बेटी को इसके लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा.
ससुरालवालों पर हमेशा मारपीट करने का आरोप
मृतका ने कुछ समय पूर्व पिता से कहा था कि पापा, वह हमसे छह लाख रुपये की मांग करता है. ससुराल वाले हमें मारते-पीटते रहते हैं. क्या करें? रविवार को ससुरालवालों ने उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गायब कर दिया. सोमवार सुबह लगभग सात बजे उन्हें सूचना मिली कि पुनी कुमारी की हत्या कर दी गयी है. इस मामले में मृतका के पिता ने पुनी के पति रामपुर श्यामचंद निवासी अविनाश कुमार, ससुर धर्मनाथ राय उर्फ चुल्हाई राय, शिवनाथ राय, सती कुमारी, सुग्गा कुमारी, दयानंद राय एवं भुल्लू राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप है कि सभी ने मिलकर पुनी कुमारी की हत्या की और शव को गायब कर दिया. राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के पिता के बयान के आधार पर सात नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या और शव को गायब करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है