हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के मनुआ गांव स्थित घर से पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में एक महिला का शव बरामद किया है. मृतका मनुआ गांव निवासी नीतीश कुमार सिंह की पत्नी रानी कुमारी बतायी गयी है. विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. इस मामले में विवाहिता के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगा रहे है. मृतका के गले पर रस्सी का निशान देखा गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद उसके ससुराल के सभी लोग फरार बताये गये हैं. पुलिस इस मामले में मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
10 महीने पहले ही हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर गंगा राम गांव निवासी दीप नारायण सिंह की पुत्री रानी कुमारी की शादी वर्ष 2024 में 10 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र के मनुआ गांव निवासी नीतीश कुमार के साथ हुयी थी. मृतका के पिता ने बताया कि शादी के समय उसने सामर्थ्य के अनुसार उपहार स्वरूप नकद रुपये एवं अन्य सामान आदि दिया था. आरोप है कि शादी के बाद से ही मृतका का पति, सास, ससुर एवं ननद बुलेट बाइक देने की मांग कर रहे थे. बाइक नहीं मिलने से मृतका का पति बार-बार उसके साथ मारपीट एवं प्रताड़ित करता था. इसके लिए कई बार पंचायत भी बुलाई गयी थी. मृतका के पिता ने बताया कि मंगलवार की सुबह उसके पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी थी कि रानी की मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही उसके परिजन मनुआ गांव पहुंचे. जहां विवाहिता का शव घर में पड़ा था. उसके गले पर रस्सी का काला निशान देखा गया. वह पांच माह की गर्भवती बतायी गयी है.मृतका के पिता ने सादा कागज पर आत्महत्या करने की बात लिखवाने का लगाया आरोप
मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री की मौत की जानकारी मिलने पर उसके घर पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने पंचायत बुला लिया. आरोप है कि पंचायत में लोगों ने मृतका के पिता से जबरदस्ती एक सादा कागज पर आत्महत्या करने की बात स्वीकार करवा कर केस नहीं करने की बात लिखवा ली. आरोप लगाया गया कि स्थानीय लोग शव को भी ठिकाने लगाने की फिराक में जुटे थे. इसी दौरान मृतका की मां ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थाना के अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस के पहुंचते ही उसके ससुराल के सभी लोग फरार हो गये. पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.परिजन के आवेदन के आधार पर होगी कार्रवाई
अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि मनुआ गांव में एक संदिग्ध स्थिति में विवाहिता का शव बरामद किया गया है. मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगा रहे थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. उसके ससुराल के लोग फरार बताए जा रहे है. प्राथमिकी दर्ज कर जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है