राजापाकर. राजापाकर थाना क्षेत्र के भाथादासी गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर पति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक भाथादासी गांव निवासी 75 वर्षीय रामकृत प्रसाद सिन्हा बताया गया है. वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गयी. मौके पर जुटे लोगों ने पत्नी समेत दो अन्य आरोपितों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात राजापाकर थाना क्षेत्र के भाथादासी गांव निवासी 75 वर्षीय राम कृत प्रसाद सिन्हा की पत्नी नीलम सिन्हा के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बताया गया कि विवाद के बाद महिला ने मायके में फोन कर अपने भाई देसरी थाना क्षेत्र के उफरौल गांव निवासी ब्रज नंदन कुमार एवं भतीजा प्रतीक कुमार को बुला लिया. मृतक की बहू ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने लाठी-डंडे व पारंपरिक हथियार से पीट-पीटकर उसके ससुर की हत्या कर दी है. शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. बताया गया कि लोगों को जुटते देख तीनों आरोपित भागने लगे. लेकिन, लोगों ने तीनों को पकड़ कर बंधक बना लिया तथा घटना की सूचना राजापाकर थाना की पुलिस को दी.
दंपती के बीच अक्सर होता था झगड़ा
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष वीणा कुमारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति मौके पर पहुंची तथा मृतक की बहु याचना प्रिया से घटना की जानकारी ली. उसने बताया कि घर में सास-ससुर के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था. सास नीलम सिन्हा ने अपने भाई एवं भतीजे को बुला कर ससुर राम कृत प्रसाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम मौके से साक्ष्य इकट्ठा की है. आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक खादी ग्राम उद्योग छपरा से सेवानिवृत हुए थे. जबकि उनकी पत्नी नीलम सिन्हा पीएम श्री गोरखनाथ सूर्य देव उच्च विद्यालय बैकुंठपुर में परिचारिका के पद से सेवानिवृत हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है