हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के सराय थाना क्षेत्र के सराय थाना के समीप कार और दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी, जबकि पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल महिला के पति समेत दो लोग को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. मृतका सोनी कुमारी पटना जिले के दानापुर निवासी अनील कुमार की पत्नी थी. वहीं, दूसरा घायल अंकित राज राजापाकर थाना क्षेत्र के लोमा गांव का रहने वाला बातया गय है.
मुजफ्फरपुर से बाइक से दानापुर लौट रही थी महिला
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल अनिल कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी सोनी कुमारी को मुजफ्फरपुर से रेलवे की परीक्षा दिलाकर बाइक से दानापुर लौट रहा था. इसी दौरान सराय थाना के समीप मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार की कार अनियंत्रित कार बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जहां बाइक अनियंत्रित होकर दूसरी बाइक को टकरा गयी. इस दौरान बाइक सवार महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार पति समेत दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस मामले में सराय थाना पुलिस आरोपित कार चालक को हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि पुलिस की अभिरक्षा से चालक को छुड़ाने को लेकर लोगों ने पथराव भी किया, लेकिन तुरंत पुलिस के समझाने पर लोग शांत हो गए. थानाध्यक्ष मणिभूषण ने बताया है कि पुलिस इस मामले में शव के पोस्टमार्टम के साथ आगे की कार्रवाई में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है