24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. संदिग्ध परिस्थिति में मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

महिसौर थाना क्षेत्र के सकरौली ठिकहा गांव स्थित चंवर से पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक विवाहिता का शव बरामद किया

जंदाहा. महिसौर थाना क्षेत्र के सकरौली ठिकहा गांव स्थित चंवर से पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक विवाहिता का शव बरामद किया. मृतका की पहचान पातेपुर थाना के मुर्तजापुर डुमरी निवासी मच्छू पासवान की पुत्री मीता कुमारी उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार मीता कुमारी बीते 2 वर्ष पूर्व सकरौली ठीकहा निवासी दीपक पासवान के पुत्र लक्की पासवान से प्रेम विवाह की थी. बताया जाता है कि वह अपने ससुराल में अपने पति के साथ रह रही थी. इसी बीच शुक्रवार की देर रात उसके पिता को उसकी पुत्री द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की जानकारी मिली. जब वह अपने पुत्री के ससुराल पहुंचा तो ससुराल के सभी लोग फरार थे तथा उनके पुत्री का भी कोई पता नहीं चल पाया. इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि उनके पुत्री के शव को उनके ससुराल वालों द्वारा चंवर में कहीं फेंक दिया गया है. बताया गया कि इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी गई. सूचना पर महिसौर थाना अध्यक्ष आशीष कुमार दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंच मामले के जांच पड़ताल में जुट गये. मृतका के ससुराल में घर पर किसी को नहीं होने पर पुलिस अपने स्तर से शव की खोजबीन शुरू की. उसी दौरान गांव स्थित चौड़ से मृतका का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. आम चर्चाओं के अनुसार किसी आपसी विवाद को लेकर मीता कुमारी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की चर्चा है. पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी है. इस मामले में पुलिस को अब तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हो पाया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि लिखित आवेदन प्राप्त होते ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel