हाजीपुर. समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीएम ने डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की प्रगति की समीक्षा की. इन्होंने पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस अभियान की सफलता के लिए गंभीरता और लगन से कार्य करें. यह अभियान समावेशी विकास के लिए है. डा आंबेडकर समग्र सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदायों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है. इसके तहत सरकार की 22 योजनाओं को टोला परिवार तक सीधे पहुंचाना है. डीएम यशपाल मीणा ने शुक्रवार को इस अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदन एवं इसके निष्पादन की स्थिति का अनुमंडल वार समीक्षा की. समीक्षा बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, सभी 22 योजनाओं के नोडल पदाधिकारी तथा सभी विकास मित्र मौजूद रहे. डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कल्याण अधिकारियों से कहा कि वे इस कार्य को टीमवर्क से करें. शिविर में मिले आवेदनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें डीएम ने एक-एक कर राशन कार्ड योजना, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी केंद्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, वासभूमि, सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत पेंशन, बुनियाद केंद्र से संबंधित योजनाएं , हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-गली निश्चय योजना, मनरेगा जाब कार्ड, प्रधानमंत्री जन धन योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, ग्रामीण कार्य विभाग की योजना, सामुदायिक शौचालय आदि योजनाओं की समीक्षा की. डीएम ने पदाधिकारियों और विकास मित्रों को निर्देश दिया कि शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसका समय पर निष्पादन करना सुनिश्चित करें. बैठक में एडीएम आपदा अरुण कुमार सिंह, हाजीपुर के अनुमंडल पदाधिकारी राम बाबू बैठा, महुआ के अनुमंडल पदाधिकारी किसलय कुशवाहा सहित सभी वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और सभी विकास मित्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है