हाजीपुर. ऐक्टू जिला कमेटी की बैठक में चार श्रम कोड के खिलाफ आगामी नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने का निर्णय लिया गया. मंगलवार को शहर के बागमूसा स्थित ऐक्टू जिला कार्यालय में कमेटी की विस्तारित बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र पटेल ने की. सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने संचालन किया. बैठक में ऐक्टू से जुड़े बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन, असंगठित कामगार महासंघ, शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ, औद्योगिक क्षेत्र मजदूर यूनियन के सदस्यता अभियान को तेज करने, इन संघों के प्रखंड व जिला सम्मेलन करने और इसके बाद ऐक्टू का जिला सम्मेलन आयोजित करने पर बातें रखी गयीं. ऐक्टू राज्य सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर नौ जुलाई को चार श्रम कोड वापस लेने, पुराने श्रम कानून लागू करने, ठेका प्रथा समाप्त करने आदि मांगों को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर हड़ताल पर रहेंगे. स्थानीय मांगों में शहर के चौक-चौराहों पर फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाने और रंगदारी प्रथा समाप्त करने आदि की चर्चा की गयी. हड़ताल की सफलता के लिए हाजीपुर में जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित करने पर विचार किया गया. बैठक में उपाध्यक्ष भरत पासवान, हरि कुमार राय, सहसचिव बच्चाबाबू, कमेटी सदस्य गीता देवी, सुनीता देवी, राजेश्वर दास, प्रभु दयाल सिंह, चंदेश्वर सिंह, सरोज कुमार, सुरेंद्र सिंह आदि ने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है