26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद की सरकार बनने पर हर महिला को मिलेगा 25 सौ रुपये : संजय राय

महनार प्रखंड के गोरीगामा गांव में रविवार को माई-बहिन मान योजना की जानकारी देने के लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

हाजीपुर. महनार प्रखंड के गोरीगामा गांव में रविवार को माई-बहिन मान योजना की जानकारी देने के लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं से गारंटी के रूप में फॉर्म भरवाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के जिला प्रधान महासचिव सह भावी प्रत्याशी संजय कुमार राय उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर तथा फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

जन संवाद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर हर जरूरतमंद महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपये की सम्मान राशि भेजी जायेगी. बताया कि इसके लिए पार्टी और कोई नेता वादा नहीं कर रहे, बल्कि गारंटी की फाॅर्म दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण और बच्चों की शिक्षा, सेहत में योगदान कर सकें. इस योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा इस में बड़ा कदम होगा. अब उन्हें छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. लेकिन इसके लिए बिहार में सत्ता परिवर्तन की जरूरत है. उन्होंने उपस्थित जन समूह से बिहार के समुचित विकास के लिए महागठबंधन को वोट करने तथा महना विधानसभा में संभावित प्रत्याशी के रूप में अपने पक्ष में वोट की अपील की. कार्यक्रम में दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बिरेंद्र राम, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व प्रमुख प्रवीण कुमार राय उर्फ लाठी राय, जंदाहा प्रखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कृष्णनंदन सहनी, वार्ड संघ के जिला अध्यक्ष क्रांति कुमार राय, बीरेंद्र पटेल, रंजीत महतो, पंचायत अध्यक्ष बीरेंद्र सहनी, अंजय राय, मो फरीद साहब, इंद्रजीत पासवान, मुकेश साह, त्रिभुवन दास, राजकुमार राय, राजीव शर्मा, महेश सहनी, संतोष शर्मा, मुन्ना राय, रौशन सहनी, समीर कुमार यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel