हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव में बुधवार की रात बारात देख रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार की ट्रक ने कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान भैरोपुर गांव निवासी टुनटुन पासवान (42) के रूप में हुई.
इस संबंध में मृतक के भाई मिन्टू पासवान ने बताया कि घर के समीप रात के लगभग 10 बजे के आसपास बरात आई थी. टुनटुन बारात देख रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. जबतक लोग जुटते चालक ट्रक लेकर फरार हो चुका था. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौेके पर पहुंची़मौत के बाद आक्रोशितों ने जाम की सड़क
ट्रक से कुचलक युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को हाजीपुर- बिदुपुर मुख्य मार्ग के भैरोपुर के समीप रख कर सड़क जाम कर दिया. जिसे इस मार्ग पर छोटे और बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गई. इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई. लगभग एक घंटे के काफी मशक्कत व उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतक के घर में मचा कोहराम
सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद मृतक के घर पर कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि दो भाईयों में सबसे बड़ा था. टुनटुन पासवान मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. वह अपने पीछे दो छोटे बच्चे और अपने पत्नी को छोड़ कर चला गया. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं हैB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है