22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

राजापाकर थाना क्षेत्र की बैकुंठपुर पंचायत के पोखरैरा चौसज गांव में गुरुवार की शाम बारिश के दौरान पेड़ के नीचे छिपे एक युवक पर ठनका गिर गया

राजापाकर. राजापाकर थाना क्षेत्र की बैकुंठपुर पंचायत के पोखरैरा चौसज गांव में गुरुवार की शाम बारिश के दौरान पेड़ के नीचे छिपे एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान मोहम्मद हन्नान के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद दिलशाद के रूप में की गयी. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी. जानकारी के अनुसार युवक किसी काम से घर से निकला था. रास्ते में बारिश के दौरान एक पेड़ के नीचे छुप गया. उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए राजापाकर सीएचसी ले गये. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक दिलशाद खान तीन भाइयों में सबसे छोटा था तथा बीए सेकंड ईयर का छात्र था. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का परिवार काफी गरीब है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सगे संबंधी व ग्रामीण परिजन को संभालने में जुटे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel