महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर ओस्ती गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में उसकी बेटी बुरी तरह से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज जारी है. मृतक की पहचान जंदाहा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी मनोज पासवान के 28 वर्षीय पुत्र रंजय कुमार पासवान के रूप में हुई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब एक बजे रंजय साइकिल से अपनी तीन वर्षीय पुत्री रिया कुमारी को लेकर गोरौल थाना क्षेत्र के पीरापुर गांव में एक रिश्तेदार के घर आयोजित पूजा और शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. उसी दौरान महुआ-देसरी मार्ग पर हरपुर ओस्ती गांव में बिंदा राय के घर के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्री को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में पिता की मौत हो गयी. पुत्री का इलाज जारी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये और शव को घटनास्थल पर रखकर सड़क जाम कर दिया. इससे महुआ- देसरी मार्ग पर कुछ देर के लिए परिचालन ठप हो गया. आक्रोशित लोग वाहन चालक को गिरफ्तार करने और मृतक को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने घटना की जानकारी ली. भदवास के मुखिया प्रतिनिधि अजय राय, समिति सदस्य मो कमाल, पूर्व सदस्य सत्येंद्र सिंह, पूर्व मुखिया कुंदन कुमार, उप मुखिया विक्की सिंह आदि ग्रामीणों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम खाली कराया. कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. घटना को लेकर मृतक की पत्नी रूपा देवी ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर अज्ञात वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है