हाजीपुर/बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर मंसूरपुर गांव में तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली. महिला बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर मंसूरपुर गांव निवासी रमेश कुमार की पत्नी पार्वती देवी बतायी गयी है. वह तीन बच्चों की मां है.
मिली जानकारी के अनुसार गांव में एक शादी समारोह में महिला शादी में डांस कर रही थी. उसी दौरान उसका प्रेमी रूपेश मौके पर पहुंच कर महिला की पिटाई कर दी.लोगों ने युवक की पिटाई की
महिला के साथ मारपीट होते देख काफी लोग जुट गये. उस युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद उस युवक ने लोगों को बताया की वह उस महिला से प्यार करता है. दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसने अपने प्रेमिका को शादी में डांस करने से मना किया था, मगर फिर भी वह डांस कर रही थी. इसलिए उसने महिला को पीटा था. बाद में गांव में पंचायत बुलाई गयी. पंचायत में दोनों एक दूसरे के साथ रहने की बात कही. पंचायत में दोनों की शादी कराने का फैसला लिया गया. जिसके बाद दोनों की शादी करवाई गयी. प्रेमी महिला का रिश्ते में भतीजा लगता है. प्रेमी रूपेश गांव में ही लोगों का आधार कार्ड बनवाता था. इसी दौरान वह चाची के संपर्क में आया था. युवक ने स्वेच्छा से महिला से शादी कर साथ रहने का फैसला लिया. इसके बाद शादी कर वह अपने प्रेमिका को अपने घर ले गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है