महुआ.
महुआ-हाजीपुर मार्ग पर रानीपोखर के समीप शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए हाजीपुर के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के भेरोखरा निवासी राजेश कुमार का 20 वर्षीय पुत्र अमन कुमार शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे अपनी नानी के घर महुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया से बाइक से पटना जा रहा था. इसी दौरान रानीपोखर के पास बालू लोड एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए हाजीपुर भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही घायल युवक के रिश्ते में नाना एवं पैक्स अध्यक्ष अजय राय, मिंटू सिंह समेत अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. इधर, सूचना मिलने पर महुआ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है