बिदुपुर. संपत्ति बंटवारे के विवाद में शनिवार की देर रात बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गोवर्धन गांव के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. रविवार की सुबह में पोस्टमार्टम के बाद शव के पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-महनार एनएच स्थित पानापुर चौक पर शव को रखकर करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा. साथ ही प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की. मामले में युवक की पत्नी गुड़िया देवी के बयान पर छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पत्नी ने जमीन व संपत्ति बंटवारे के विवाद में हत्या का आरोप लगाया है. आरोपितों में मृतक के बड़े भाई को भी शामिल किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
मथुरा पानी टंकी के पास मारी गोली
दिलावरपुर गोवर्धन गांव निवासी 28 वर्षीय युवक प्रेम प्रकाश, पिता रामबृक्ष सिंह ने बिदुपुर बाजार में अपनी खुद की माइक्रो फाइनेंस कंपनी खोल रखी थी. रकम की वसूली भी वह खुद ही करता था. शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के मथुरा स्थित पानी टंकी के निकट बदमाशों ने उसे गोली मार कर घायल कर दिया था. गोली लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिए बिदुपुर सीएचसी ले गयी. गोली युवक के दायें जांघ में लगी थी, जिससे खून काफी तेजी से निकल रहा था. युवक की स्थिति नाजुक देख वहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौप दिया. युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह पानापुर चौक पर शव को लाकर रख दिया और सड़क को अवरुद्ध कर दिया. लोग आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. परिजनों को मुआवजा भी उनकी मांगों में शामिल था़ बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पुलिस के आश्वासन पर मामला शांत हुआ और वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ.अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि युवक की पत्नी के फर्द बयान पर एफआइआर की गयी है. संपत्ति बंटवारे के विवाद में युवक की हत्या की बात कही गयी है. इस मामले में छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है