26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. युवाओं का सक्रिय मतदाता बनना देश की लोकतांत्रिक नींव को करता है मजबूत : डीएम

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीएम ने आरएन काॅलेज में छात्रों-छात्राओं से किया संवाद

हाजीपुर. मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान के रूप में 25 जून से चलाया जा रहा है, जो 26 जुलाई तक चलेगा. इस अभियान के दौरान बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने स्थानीय राज नारायण महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस वाॅलंटियर से संवाद किया. कार्यक्रम के दौरान डीएम वर्षा सिंह ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला. इन्होंने कहा कि युवाओं का जागरूक और सक्रिय मतदाता बनना देश की लोकतांत्रिक नींव को और अधिक मजबूत करता है. उन्होंने 18 वर्ष पूरा कर चुके सभी छात्र-छात्राओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का आह्वान किया. उन्होंने मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए विभिन्न प्रपत्रों और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया और युवाओं को राष्ट्र के हित में चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. छात्रों ने डीएम से चुनाव प्रक्रिया और मतदान केंद्रों के आवंटन और सीमांकन से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे, जिसका उन्होंने एक-एक कर उत्तर दिया.

प्रत्येक एनएसएस स्वयंसेवक पांच घरों को करेंगे जागरूक

मतदाता सूची को अद्यतन करने में भारत निर्वाचन आयोग तथा जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रवि कुमार सिन्हा ने कहा कि आरएन कॉलेज ने सभी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए नए मतदाता पहचान-पत्र बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज कॉलेज में ही जमा करवाने का प्रावधान किया है. इन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक एनएसएस स्वयंसेवक मतदाता सूची को अद्यतन करने के महत्व के बारे में पांच घरों को जागरूक करें.

इस अवसर पर अन्य संकाय सदस्यों के अलावे एनएसएस समन्वयक कुमार देवेश ने कार्यक्रम के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई और छात्रों को ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण, नाम शुद्धि, पते में परिवर्तन एवं मतदाता पहचान पत्र सुधार जैसी प्रक्रियाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के साथ-साथ अपने परिवार और समाज को भी इस अभियान से जोड़ेंगे. कार्यक्रम के दौरान हाजीपुर एसडीओ रामबाबू बैठा एवं हाजीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel