हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर काजीपुर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी गांव के समीप शुक्रवार की देर रात स्काॅर्पियो की टक्कर से ऑटो सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. टक्कर के बाद स्काॅर्पियो भी पलट गयी. लोगों की सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की पुलिस घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गयी. मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है, जो पटना सिटी का रहने वाला था.
दोस्त के साथ लाइटबोर्ड फिट करने आया था हाजीपुर
इस संबंध में मृतक के भाई राजेश कुमार ने बताया कि चंदन कुमार लाइट बोर्ड फिटिंग का काम करता था. शुक्रवार को वह अपने एक साथी के साथ पटना से हाजीपुर में लाइट बोर्ड फिटिंग करने आया था. काम करने के बाद चंदन अपने साथी के साथ ऑटो से पटना लौट रहा था. इसी दौरान धोबघट्टी गांव के समीप स्काॅर्पियो और ऑटो की जोरदार टक्कर में हो गयी. घटना के बाद जबतक लोग जुटते, चालक स्काॅर्पियो छोड़ मौके से फरार हो चुका था. डायल 112 ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से ऑटो चालक संतोष समेत दो ही हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. ऑटो चालक संतोष पटना शहर के भट्टाचार्य रोड का रहने वाला बताया गया है.
युवक की मौत की सूचना मिलते ही युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.दो साल पहले ही हुुई थी चंदन की शादी
मृतक की भाई राजेश कुमार ने बताया कि चंदन ने दो साल पहले ही लव मैरिज किया था. शादी के बाद से वह पटना सिटी में ही किराये के मकान में रहता था. चार-पांच महीने पहले उसे एक बेटी हुई थी. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है.
क्या कहती है पुलिस
आशंका है कि ओवरटेक करने के दौरान स्काॅर्पियो ने ऑटो में टक्कर मारी है. शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने स्कार्पियो जब्त कर ली है. पुलिस इस मामले में मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.रूपेश कुमार
, थानाध्यक्ष, काजीपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है