23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू परिवार को गाली गीत सुना वायरल हुई हेमा पांडेय हो सकती है गिरफ्तारी, पुलिस पर हमले का लगा संगीन आरोप

मारपीट एवं पुलिस राइफल छीनने की कोशिश करने के मामले में उनके पिता सहित दो परिजनों को गिरफ्तार हो चुके हैं. हालांकि गायिका हेमा पांडेय, उनकी बहन करीना पांडेय, सविता पांडेय, मनीषा पांडेय और भाई सहित अन्य परिजन अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. गायिका बहनों की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है.

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के घर गाली गीत (पारंपरिक लोक गीत) सुनाकर वायरल हुई गायिका हेमा पांडेय और उनकी बहनों को आरा पुलिस तलाश रही है. मारपीट एवं पुलिस राइफल छीनने की कोशिश करने के मामले में उनके पिता सहित दो परिजनों को गिरफ्तार हो चुके हैं. हालांकि गायिका हेमा पांडेय, उनकी बहन करीना पांडेय, सविता पांडेय, मनीषा पांडेय और भाई सहित अन्य परिजन अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. गायिका बहनों की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है.

भोजपुर के धोबहां ओपी में प्राथमिकी दर्ज

इस मामले में इन सभी के खिलाफ भोजपुर के धोबहां ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनमें हेमा पांडेय, मनीष पांडेय, करीना पांडेय, सविता पांडेय, उनके भाई आकाश पांडेय, पिता सुशील पांडेय, मां पुष्पा देवी, अजीत पांडेय, कंचन पांडेय, अंगद पांडेय, गोविंद पांडेय, राकेश पांडेय, ओमकार पांडेय और श्रीराम पांडेय को नामजद किया गया है. वहीं पांच-दस अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है. गायिका बहनों व उनके परिजनों पर दस रोज पूर्व भी जमीन विवाद में पट्टीदारों से मारपीट का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

जमीन विवाद का है मामला

पूरा मामला आरा मुफस्सिल थाने धोबहां ओपी क्षेत्र के अगरसंडा गांव का है. धोबहां ओपी की प्रभारी ओपी इंचार्ज पूजा कुमारी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि अगरसंडा गांव निवासी सुशील पांडेय और जीतेंद्र पांडेय के बीच फिर से विवाद हो गया है. कुछ भी हो सकता है. उस आधार पर वह एएसआई परशुराम कुमार और पुलिस बल के साथ अगरसंडा गांव पहुंची. वह सुशील पांडेय और जीतेंद्र पांडेय के घर के पास स्थानीय चौकीदार के साथ घटना के संबंध में पूछताछ कर रही थी. तभी सुशील पांडेय के घर के पुरुष और महिला सदस्य विवाद करने लगे.

Also Read: बिहार में अब सरपंच नहीं बना पायेंगे आपकी वंशावली, जानें सरकार ने किस विभाग के अधिकारियों को सौंपा जिम्मा

पुलिस पर हमले का आरोप

उन्होंने समझाने का प्रयास किया तो हेमा पांडेय की ओर से अपने परिजनों को ललकारे जाने लगा. वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी जाने लगी. उसी दौरान हेमा पांडेय और उनके परिजनों की ओर से जानलेवा हमला कर दिया गया. जवान विवेक सिंह की राइफल छीनने का भी प्रयास किया गया. इसमें उन्हें, सिपाही पिंकी कुमारी एवं विवेक सिंह को चोटें आयी हैं. बाद में किसी तरह भागकर पुलिसकर्मियों ने जान बचाई.

दस दिनों पहले भी हुई थी मारपीट

पुलिस के अनुसार अगरसंडा गांव निवासी सुशील पांडेय और जीतेंद्र पांडेय के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. इसे लेकर 17 अक्टूबर को दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई थीं. एक पक्ष से आकाश पांडेय, जबकि दूसरे पक्ष से रवि नारायण पांडेय की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. हेमा पांडेय के भाई आकाश पांडेय की ओर से दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही गोपाल पांडेय, जीतेन्द्र पांडेय, अनिल पांडेय, अनिल पांडेय, अंकित पांडेय और गुड्डू पांडेय समेत 10 लोगों को आरोपित किया गया था. वहीं दूसरे पक्ष से रवि नारायण पांडेय की ओर से दर्ज प्राथमिकी में सुशील पांडेय, आकाश पांडेय, हेमा पांडेय, करीना पांडेय, सविता पांडेय, मनीष पांडेय और जगदीश पांडेय समेत 14 को आरोपित किया गया था.

लालू परिवार को गारी सुना वायरल हुई थीं गायिका बहनें

हेमा पांडेय और उनकी तीनों बहनें भोजपुरी की चर्चित गायिका हैं. पिछले दिनों राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और लालू यादव के दामाद शैलेश को गारी गीत सुनाकर तीनों काफी वायरल हुई थीं. बताया जा रहा है कि एमएलसी सुनील सिंह के बेटे की शादी के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बेटी के जन्मोत्सव में तीनों बहनों की ओर से लालू परिवार को गारी (पारंपरिक गीत) सुनाया गया था.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel