24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना-गया होते हुए सिकंदराबाद के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव, देखें लिस्ट

पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दिनांक 2 जनवरी से 30 जनवरी तक अब प्रत्येक सोमवार और बुधवार को पटना से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी. यह गाड़ी जहानाबाद, गया, कोडरमा, नेसुबो गोमो, बोकारो स्टील सिटी, रांची सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 03.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना है. दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर पांच अलग-अलग ट्रेनों के सेवाओं में अहम बदलाव किये हैं. हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कुछ ट्रेनें गया रेलवे स्टेशन होकर चलायी जायेंगी. इससे रेलयात्रियों को सफर करने में काफी सुविधा मिलेगी.

सीपीआरओ ने बताया कि पटना-सिकंदराबाद व धनबाद-एर्णाकुलम-धनबाद के मध्य स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.  जिन ट्रेनों की सेवाओं में बदलाव किया गया है उनमें पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन, हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं.

ये ट्रेन अब इस रूट होकर चलेगी

ट्रेन नंबर- 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल

पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दिनांक 2 जनवरी से 30 जनवरी तक अब प्रत्येक सोमवार और बुधवार को पटना से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी. यह गाड़ी जहानाबाद, गया, कोडरमा, नेसुबो गोमो, बोकारो स्टील सिटी, रांची सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 03.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर- 07255, हैदराबाद-पटना स्पेशल

हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 दिसंबर से 1 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को हैदराबाद से 22.50 बजे प्रस्थान करेगी. यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों सहित रांची, बोकारो स्टील सिटी, नेसुबो गोमो, कोडरमा, गया, और जहानाबाद रूकते हुए तीसरे दिन 11.30 बजे पटना पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व अधिसूचित ट्रेन नंबर- 03254 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल के स्थान पर किया जा रहा है.

ट्रेन नंबर- 07256, सिकंदराबाद-पटना स्पेशल

सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 दिसंबर से 27 जनवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को सिकंदराबाद से 21.00 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों सहित रांची, बोकारो स्टील सिटी, नेसुबो गोमो, कोडरमा, गया और जहानाबाद रूकते हुए तीसरे दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व अधिसूचित ट्रेन नंबर- 03254, सिकंदराबाद-पटना स्पेशल के स्थान पर किया जा रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel