23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में विधान परिषद की रिक्त छह सीटों में दो पर होगा उपचुनाव, आयोग ने शुरू की तैयारी

बिहार विधान परिषद की रिक्त कुल छह सीटें हैं. इनमें से चार सीटें स्थानीय क्षेत्रीय प्राधिकार कोटे की खाली हुई हैं, जबकि दो सीटें विधानसभा कोटे की है.

पटना . बिहार विधान परिषद की रिक्त कुल छह सीटें हैं. इनमें से चार सीटें स्थानीय क्षेत्रीय प्राधिकार कोटे की खाली हुई हैं, जबकि दो सीटें विधानसभा कोटे की है.

भारत निर्वाचन आयोग विधानसभा कोटे की रिक्त दो सीटों पर ही उपचुनाव कराने की तैयारी में है. विधानसभा कोटे से होनेवाले चुनाव के लिए निर्वाची और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के नियुक्ति की कार्रवाई की जा रही है.

विधानसभा कोटे की जो सीटें रिक्त हुई हैं, उनमें सुशील कुमार मोदी के राज्यसभा चुने जाने के बाद उनकी सीट नौ दिसंबर, 2020 से रिक्त हो गयी हैं.

उनका कार्यकाल छह मई, 2024 तक था. इसी प्रकार विधानसभा कोटे से निर्वाचित विनोद नारायण झा का पद विधानसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद 11 नवंबर, 2020 से रिक्त हो गया है.

इनका कार्यकाल 21 जुलाई , 2022 तक निर्धारित था. इन दोनों रिक्त सीटों पर छह मई ,2021 और 10 मई, 2021 तक निर्वाचन करा लेना है.

इसके अलावा स्थानीय क्षेत्रीय प्राधिकार के कोटे के तहत जो सीटें रिक्त हुई हैं , उनमें सुनील कुमार सिंह के निधन के कारण 22 जुलाई, 2020 से, मनोज यादव की सीट विधायक चुने जाने के बाद 11 नवंबर, 2020 से, दिलीप राय के विधायक चुने जाने से 11 नवंबर, 2020 से और रीतलाल यादव के विधायक निर्वाचित होने के बाद 11 नवंबर, 2020 से रिक्त हो गया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel