25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता दिवस: बिहार आए तो जंगल में वेश बदलकर रहे भगत सिंह, गद्दार को मारकर बैकुंठ शुक्ल फांसी पर चढ़े..

स्वतंत्रता दिवस 2023: भारत को आजाद कराने के लिए अनेकों वीरों ने अपना बलिदान दिया. अंग्रेजों से लड़ने और शहीद होने में बिहार के भी कई सपूतों का नाम आज याद किया जाता है. बिहार की माटी आज भी भगत सिंह की यादों को जोगकर रखी है. वहीं बैकुंठ शुक्ल का नाम भी इतिहास में अमर है..

Independence day Story: शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा…’ जगदंबा प्रसाद मिश्र (हितैषी) की कविता की यह पंक्तियां किसी शहीद के स्मारक को देख कर सकार हो उठती हैं. आजादी के आंदोलन में बिहार के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था. कई लोग फांसी पर चढ़ गये थे. इनमें ही एक हैं बैकुंठ शुक्ल, जिन्होंने भगत, सुखदेव व राजगुरू के खिलाफ गवाही देने वाले गद्दार को मौत के घाट उतारा था. जानिए जब भगत सिंह बिहार आए थे..

1929 में मुजफ्फरपुर आये थे भगत सिंह

स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में हथियार खरीदने के लिए पैसा एकत्रित करने के लिए भगत सिंह वर्ष 1929 में मुजफ्फरपुर आये थे. पहले यहीं डाका डालने की योजना बनी, लेकिन दो दिन रुकने के बाद वे चंपारण चले गये. भगत सिंह के मित्र केदार मणि शुक्ल उनको चंपारण लेकर आये थे. यहां क्रांतिकारी कमलनाथ तिवारी सहित अन्य क्रांतिकारी मौजूद थे. भगत सिंह उदयपुर जंगल में वेश बदलकर करीब दो सप्ताह तक ठहरे थे. केदार मणि शुक्ल के घर से उनके लिए खाना बन कर जाता था.

फौलाद सपूत बैकुंठ शुक्ल को भी जानिए..

बात भगत सिंह की हो तो यहां हमेसा चर्चा होगी बैकुंठ शुक्ल की. जिन्होंने भगत सिंह की शहादत का बदला ऐसा लिया कि आज भी उनकी वीरता की कहानी बच्चों से लेकर युवाओं को सुनाई जाती है. बिहार की माटी ने एक ऐसे फौलाद को जन्म दिया था जिसने भगत सिंह व उनके साथियों से हुए विश्वासघात का बदला लेकर ही माना था. इसके बदले शुक्ल को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया था. अंग्रेजों ने शुक्ल को फांसी की सजा दे दी थी.

Also Read: बिहार के सुखासन गांव में मिट्टी से तैयार किया गया था नमक, गढ़पुरा के भी नमक सत्याग्रह स्थल को जानिए
गद्दार को सजा देने की बैकुंठ ने ठानी..

बैकुंठ शुक्ल का जन्म 15 मई, 1907 को पुराने मुजफ्फरपुर के लालगंज थानांतर्गत जलालपुर गांव में हुआ था. उनके पिता राम बिहारी शुक्ल किसान थे. बैकुंठ शुक्ल ने1930 के सविनय अवज्ञा आंदोलन में सक्रिय सहयोग दिया और पटना के कैंप जेल गए. जेल प्रवास के दौरान वे हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के संपर्क में आए और क्रांतिकारी बने. अंग्रेजी हुकूमत के दबाव में रेवोल्यूशनरी पार्टी के ही सदस्य फणींद्र नाथ घोष सरकारी गवाह बने. जिसके कारण 1931 में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को लाहौर षडयंत्र कांड में फांसी की सजा हुई. विश्वासघात की सजा देने का बीड़ा बैकुंठ शुक्ल ने उठाया और 9 नवंबर 1932 को घोष को मारकर इसे पूरा किया.

आजादी ही था एकमात्र उद्देश्य..

बैकुंठ शुक्ल का विवाह 1927 में हुआ और उनकी पत्नी का मिजाज और हौसला भी वही था जो बैकुंठ शुक्ल का. दोनों के कोई संतान नहीं हुए. दोनों ने अपना जीवन भारत माता को समर्पित कर दिया था. आजादी ही उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य था. कहा जाता है कि गांधी जी से मिलने के बाद ये खुलकर स्वतंत्रता की लड़ाई में कूद गए थे. दोनों पति-पत्नी आंदोलनों में हिस्सा लेने लगे. जब चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह और योगेंद्र शुक्ल बिहार आए तो बेतिया के जंगल में छिपकर अभ्यास करते थे. इनके साथ बैकुंठ शुक्ल भी जुड़े. असेंबली बम विस्फोट मामले में जब सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरू को फांसी की सजा मिली तो एक आक्रोश शुक्ल के अंदर पनप चुका था.

बैकुंठ शुक्ल को दी गयी फांसी..

तीनों की फांसी एक गद्दार के बयान पर तय हुई थी. फणींद्र बोस तब बेतिया में ही छिपा था. बताया जाता है कि क्रांतिकारियों ने उसे खत्म करने का ठान लिया था. इसका जिम्मा बैकुंठ शुक्ल को ही दिया गया. सरकारी संरक्षण मिलने के बाद भी फनींद्र बोस को शुक्ल ने मौत के घाट उतार दिया था. मौके पर से बरामद सामग्री से इस हत्या में शुक्ल का हाथ पाया गया. जिसके बाद बैकुंठ शुक्ल को अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर लिया था. 14 मई 1934 को गया केंद्रीय जेल में बैकुंठ शुक्ल को फांसी की सजा हुई.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel