
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 17 टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी.

फिलहाल, गांधी मैदान में परेड की तैयारी जारी है.

गांधी मैदान में परेड का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को होगा.

परेड में सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, एसएसबी (पुरुष), एसटीएफ, बी सैप (महिला) व (पुरुष), जिला शस्त्र बल (पुरुष), जिला शस्त्र बल (महिला) यूनिट शामिल है.