27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indo Nepal Border News : जब नेपाल बॉर्डर पर लगने लगा ‘केपी ओली मुर्दाबाद’ के नारे..जानें क्या है पूरा मामला

India Nepal Border latest news : बिहार में मधुबनी जिले के लौकहा सीमा पर शुक्रवार की सुबह भारी तनाव और अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. सैकड़ों की संख्या में भारत व नेपाल के नागरिकों ने दोनों देशों के बीच बंद सीमा को तत्काल खोलने की मांग करनी शुरू कर दी. लोगों का हुजूम देखते हुए नेपाली सेना व एसएसबी के जवानों ने मोर्चा संभाला. बताया जा रहा है कि नेपाल सीमा पर केपी ओली के खिलाफ नारे भी लगाए गए.

India Nepal Border News : बिहार में मधुबनी जिले के लौकहा सीमा पर शुक्रवार की सुबह भारी तनाव और अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. सैकड़ों की संख्या में भारत व नेपाल के नागरिकों ने दोनों देशों के बीच बंद सीमा को तत्काल खोलने की मांग करनी शुरू कर दी. लोगों का हुजूम देखते हुए नेपाली सेना व एसएसबी के जवानों ने मोर्चा संभाला. बताया जा रहा है कि नेपाल सीमा पर केपी ओली के खिलाफ नारे भी लगाए गए.

हालांकि लोगों की परेशानी को देखते हुए भारतीय क्षेत्र से सीमा पर छूट दिया गया. पर इसके बाद भी नेपाली प्रहरी ने नेपाल से नागरिको के आने जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगाये रखा. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. देर शाम तक दोनों देशों के नागरिक सीमा पर डटे रहे.

इलाज कराकर लौटे थे मरीज- जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह काफी संख्य में लोग सीमा पार करने के लिये विभिन्न वाहनों व पैदल पहुंचे. बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकांश लोग मरीज व उनके परिजन थे. कुछ लोग नेपाल के थे जो भारतीय क्षेत्र के दिल्ली, पटना, दरभंगा या अन्य जगहों से इलाज कराकर वापस अपने घर नेपाल जाना चाहते थे. वहीं कई भारतीय लोग जो लहान से आंख दिखा कर वापस आये थे, वे भारत में आना चाहते थे.

भाईचारा आया काम- काफी देर तक दोनों देशों के लोगों ने नेपाली अधिकारीयों से बहुत अनुनय-विनय किया किन्तु जब वे टस से मस नहीं हुए तो सीमा के दोनों तरफ के नेपाली एवं भारतीय स्थानीय नागरीक सैंकड़ों की संख्या में एकत्र हो गए और दोनों देशों के लोगों को सीमा पार कराने लगे. नेपाली प्रहरी मूक दर्शक बनी रही.

नेपाली पीएम के विरोध में नारेबाजी- दोनों तरफ के लोगों मे नेपाल सरकार के विरूद्ध आक्रोश देखा गया. जब नेपाली प्रहरी ने आने की छूट नहीं दी तो आक्रोशित लोगों ने ओली मुर्दाबाद तथा नेपाली पुलिस मुदार्बाद के नारे लगाने शुरू कर दिये. लोगों का कहना था कि भारत से सैंकड़ों की संख्या में कारगो ट्रकों से नेपाली के पहाड़ी क्षेत्रों में सामान पहुंचाया जाता है और मधेशी क्षेत्र के लोगों को रोजमर्रे की सामानों को खरीदने के लिए रोक दिया गया है.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav 2021 : पंचायत चुनाव से पहले ECI की बड़ी लापरवाही ! वोटर लिस्ट से जिला पार्षद का ही नाम कर दिया गायब

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel