30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली से उत्तर बिहार आने वाली सभी ट्रेनें फुल, पांच गुना अधिक लिया जा रहा बस किराया

दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा के बाद उत्तर बिहार में आने वाली सभी ट्रेनों में सीटें भर गयी. मुफ्फरपुर,पटना, समस्तीपुर, दरभंगा, मोतिहारी, बेगुसराय सहित अन्य जिलों के यात्रियों को टिकट नहीं मिल रही है.

मुजफ्फरपुर. दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा के बाद उत्तर बिहार में आने वाली सभी ट्रेनों में सीटें भर गयी. मुफ्फरपुर,पटना, समस्तीपुर, दरभंगा, मोतिहारी, बेगुसराय सहित अन्य जिलों के यात्रियों को टिकट नहीं मिल रही है.

कुछ ट्रेनों में दो दिन पहले तक सीटें उपलब्ध थी. कई ट्रेन में वेटिंग 150 के पार जा चुकी है. मजदूर वर्ग व दिल्ली में रहकर काम करने वालें लोगों के पास घर आने का एक मात्र सहारा अब बस है. हालांकि बस का किराया भी पांच गुना अधिक लिया जा रहा है.

वेटिंग सौ के पार

आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस के जनरल बोगी में अगले 15 दिनों तक वेटिंग 100 के पार जा चुकी है. वही नयी दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस में सभी श्रेणियों में वेटिंग 150 के पार है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि भीड़ का दबाव देखते हुए ट्रेनों के परिचालन का एनाउंसमेंट किया जायेगा.

छपरा-गोमती नगर व गोरखपुर पाटलिपुत्र ट्रेनों को किया रद्द

परिचालनिक कठिनाइयों एवं पर्याप्त यात्री संख्या नहीं होने के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, आवृत्ति में कमी तथा शार्ट टर्मिनेशन/शाॅर्ट किया है. 05141 सीवान-गोरखपुर विशेष गाड़ी 21 अप्रैल से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी.

05142 गोरखपुर-सीवान विशेष गाड़ी 21 अप्रैल से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी. 05106 नौतनवा-छपरा विशेष गाड़ी 21 अप्रैल से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी. 05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर विशेष गाड़ी 21 अप्रैल से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी. 05113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी 22 अप्रैल से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी.

05080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र विशेष गाड़ी 21 अप्रैल से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी. 05079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर विशेष गाड़ी 21 अप्रैल से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी. 05121 थावे-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी 21 अप्रैल से छपरा कचहरी के स्थान मसरख में शार्ट टर्मिनेट होगी. 05124 छपरा कचहरी-थावे विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से छपरा कचहरी के स्थान पर मशरक से चलायी जायेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel