26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IRCTC/Indian Railway News : होली से पहले रेलवे का तोहफा, बिहार-झारखंड जाने वाली इन ट्रेनों के परिचालन में किया विस्तार, देखें Time और Schedule

irctc indian railway latest update, holi 2021 dates : होली से पहले रेलवे ने बिहार-झारखंड जाने वाली कई ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया है. रेलवे ने यह फैसला कोरोना और त्योहार को देखते हुए किया है, जिससे यात्रियों को होली में अपने घर जाने में परेशानी न हो. दपूरे और पूरे की ओर से करीब 15 ट्रेनों के परिचालन में विस्तार का फैसला किया गया है.

होली (Holi 2021) से पहले रेलवे ने बिहार-झारखंड जाने वाली कई ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया है. रेलवे ने यह फैसला कोरोना और त्योहार को देखते हुए किया है, जिससे यात्रियों को होली में अपने घर जाने में परेशानी न हो. दपूरे और पूरे की ओर से करीब 15 ट्रेनों के परिचालन में विस्तार का फैसला किया गया है.

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार होली 2021 से पहले राजेंद्र नगर से हावड़ा के लिए जाने वाली ट्रेन की अवधि बढ़ाई गई है. रेलवे ने इन ट्रेनों‍ को जून महीने तक विस्तार करने का फैसला किया है. यात्री अब इन ट्रेनों में आसानी से यात्रा कर सकते हैं.

पूर्व रेलवे ने छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का विस्तार किया है. इनमें 02352, राजेंद्रनगर-हावड़ा स्पेशल (डेली) 30 जून तक, 02351, हावड़ा-राजेंद्रनगर स्पेशल (डेली) एक जुलाई तक, 05272, मुजफ्फरपुर-हावड़ा स्पेशल (मंगलवार) 29 जून तक, 05271, हावड़ा-मुजफ्फरपुर स्पेशल (बुधवार) 30 जून तक, 03288, राजेंद्रनगर-दुर्ग स्पेशल (डेली) 20 अप्रैल तक, 03287, दुर्ग- राजेंद्रनगर स्पेशल (डेली) 22 अप्रैल तक, 02893, बिलासपुर-पटना स्पेशल (शुक्रवार) 25 जून तक, 02894, पटना-बिलासपुर स्पेशल (रविवार) 27 जून तक, 08181, टाटानगर-छपरा स्पेशल (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार) 28 जून तक, 08182, छपरा-टाटानगर स्पेशल (बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार) 30 जून तक, 08183, टाटानगर- दानापुर स्पेशल (डेली) 29 जून तक, 08184, दानापुर-टाटानगर स्पेशल (डेली) 30 जून तक.

वहीं दपूरे ने हर सोमवार पुरी से चलने वाली 08449 पुरी-पटना स्पेशल 28 जून तक विस्तार करने का फैसला किया है. इसके अलावा, पुरी-जयनगर स्पेशल और यशवंतपुर-भागलपुर स्पेशल के परिचालन में विस्तार किया गया है. बता दें कि होली इस बार 28 और 29 मार्च को है. बिहार-झारखंड जाने वाली ट्रेनों के परिचालन होने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: IRCTC/ Indian Railway News: रेलवे का खास ऑफर! धार्मिक स्थलों की यात्रा कर रहा है IRCTC, इस पैकेज में मिलेगी शानदार सुविधाएं

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel