जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस ने मठिया स्थित शराब के अड्डे पर शराब के खिलाफ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तस्करों द्वारा बिक्री के लिए छुपा कर रखे गये करीब 100 लीटर शराब बरामद की. बरामद शराब के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वभना मठिया में शराब का धंधा किया जाता है. जहां झाड़ी में बिक्री के लिए शराब छुपा कर रखा गया है. सूचना के आलोक में छापेमारी कर तलाशी ली गयी, तो प्लास्टिक के चार बड़े गैलन में करीब एक सौ लीटर शराब पुलिस ने बरामद किया. बरामद शराब के आधार पर पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्कर की पहचान करने में जुटी है. पुलिस ने बताया िक शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है