जहानाबाद. जिले के कड़ौना थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पटना-गया एनएच स्थित थाने के समीप से पटना की ओर जा रहे सुमो गोल्ड से भारी मात्रा में टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया है. बरामद शराब के आधार पर पुलिस ने शराब की खेप लेकर जा रहे सुमो गोल्ड के चालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्करों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. पकड़े गये शराब तस्करों में वैशाली के साहेबपुर के रहने वाले मुन्ना राय, तेरसिया के रहने वाले अमोद कुमार, नालंदा जिले के बिहार थाना अंतर्गत दकली घाट गढ़ पर की रहने वाले चंद्रदीप यादव, जबकि तस्कर गिरोह में शामिल दो महिला जिसकी पहचान वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना अंतर्गत जरूआचक मो चिश्ती, चारू की रहने वाली मिंता देवी एवं रीता देवी के रूप में की गई है. गिरफ्तार 5 शराब तस्करों में मुन्ना राय एवं अमोद कुमार गाड़ी के चालक हैं, जिससे पुलिस पड़कर पूछताछ कर रही है. सभी बरामद शराब उत्तर प्रदेश के निर्मित बताई जाती है, जो शराब की खेप उत्तर प्रदेश से लोड होकर वैशाली में डिलीवरी होनी थी. थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना गया रोड से जहानाबाद बाईपास के रास्ते एक सुमो गोल्ड पर शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर गुजरने वाले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस शराब तस्कर को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया एवं चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान पटना- डोभी एनएच स्थित जिले कड़ौना थाना के समीप शराब की खेप पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी, शराब तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के थाने को भी अलर्ट कर रखा था, ताकि शराब तस्कर पुलिस के चंगुल से बचकर भाग नहीं पाए. मिले निशानदेही के आधार पर पुलिस ने जैसे ही सुमो गोल्ड को रोका तो चालक पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगा. इस क्रम में पुलिस ने गाड़ी समेत चालक को दबोच लिया. जब्त सुमो गोल्ड झारखंड नंबर की बताई जाती है. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो देखा कि उसमें विदेशी शराब भरा हुआ है. बरामद शराब में ऑफिसर चॉइस 180 एमएल का 1320 टेट्रा पैक बरामद किया गया जो 237.6 लीटर बताया जाता है. पुलिस ने बताया कि जब्त सुमो गोल्ड की जांच -पड़ताल की जा रही है कि गाड़ी चोरी का है या फिर किसी अन्य व्यक्ति का. तमाम बिंदु को गौर करते हुए पुलिस शराब माफिया की पहचान करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है