अरवल. डीएम कुमार गौरव के निदेश के आलोक में एडीएम सईदा खातुन द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में लगभग 17 परिवादियों के फरियाद को सुना गया. परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, मजदूरी, परिमार्जन प्लस, पशुपालन, नाली निर्माण, ऑनलाइन रसीद, कब्जा, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज विभाग, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण केन्द्र, मद्य निषेध विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे. फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन के लिए एडीएम द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. महेंदिया थाना स्थित ग्राम बौधबिगहा निवासी सुनील कुमार द्वारा बताया गया कि हमारी पत्नी प्रमिला कुमारी ग्राम कचहरी सचिव के पद पर कार्यरत थी जो माह जून 2023 में हृदय गति रूक जाने के कारण मृत्यु हो गई. सरकार के द्वारा मिलने वाली लाभ से संबंधित उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए. इस संबंध में एडीएम द्वारा डीपीआरओ को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड स्थित ग्राम दनियाला निवासी मुन्ना कुमार के साथ ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रोड के किनारे नाली का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है. इस पर डीपीआरओ सोनभद्र वंशी सूर्यपुर को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई को कहा गया.कलेर थाना स्थित ग्राम बेलसार चौकी निवासी नसीफा खातून द्वारा बताया गया कि मौजा सोहसा से चंदा रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है