काको/जहानाबाद. एसपी के निर्देश पर शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे काको थाने की पुलिस ने काको मुसहरी में छापेमारी कर भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया है. मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि काको मुसहरी में कुछ लोगों के द्वारा शराब का धंधा किया जा रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी टीम का गठन कर छापेमारी कराई गई जहां एक घर से 20 लीटर शराब की बरामदगी की गई. वहीं पुलिस को देख तस्कर भाग निकलने में सफल रहा. साथ ही उन्होंने बताया कि तस्कर की पहचान कर ली गई है जिस पर उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा है. वहीं जहानाबाद में शराब पीकर नशे में हल्ला-हंगामा करने समेत विभिन्न मामलों में पुलिस ने छह से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. नगर थाने की पुलिस ने होरिलगंज के रहने वाले अमरनाथ कुमार, एसएस कॉलेज धनगावां के रहने वाले रोशन पांडेय, शकुराबाद थाना क्षेत्र के महादेवबिगहा के रहने वाले एवं अमनीष कुमार, कल्पा थाने की पुलिस ने किनारी के रहने वाले सुनील पासवान, गोनसा के रहने वाले मुन्ना मांझी एवं रमेश राम, सिकरिया थाने की पुलिस ने इसेबिगहा के रहने वाले अजय विंद एवं अनिल विंद को पकड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है