22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : 25% हुई रोपनी, बारिश से खिले किसानों के चेहरे

जिले में कुछ दिनों के अंतराल के बाद लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बीते दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसन गदगद दिख रहे हैं. हालांकि अधिक बारिश व जिले के अधिकतर नदियां उफान पर रहने के कारण किसनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और कृषि कार्य पर बुरा असर पड़ सकता है.

जहानाबाद. जिले में कुछ दिनों के अंतराल के बाद लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बीते दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसन गदगद दिख रहे हैं. हालांकि अधिक बारिश व जिले के अधिकतर नदियां उफान पर रहने के कारण किसनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और कृषि कार्य पर बुरा असर पड़ सकता है. किसान रामभरोसा प्रसाद सिंह, बृजेश शर्मा सरीखे कई लोग बताते हैं कि 14 जुलाई से 15 अगस्त तक खरीफ फसल धनरोपनी का उपयुक्त समय है. ऐसे में समय पर बारिश एवं नदी में पानी आने से धनरोपनी का कार्य जोर पकड़ेगा. हालांकि किसान बताते हैं कि अगर नदी में जरूरत से ज्यादा पानी आई तो फिर किसानों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी और कृषि कार्य ठप पड़ सकता है. खेतों में लगे धान के फसल डूब सकते हैं. ऐसे में फसल बर्बाद होने की आशंका से किसान चिंतित हैं. कृषि विभाग से मिले जानकारी के मुताबिक जिले के जहानाबाद, मखदुमपुर, घोसी, हुलासगंज, मोदनगंज, काको, रतनी प्रखंड में लक्ष्य 50 हजार हेक्टयेर के मुताबिक अभी तक 25 प्रतिशत खेतों में धनरोपनी का कार्य संपन्न हुआ है. हालांकि एक सप्ताह में यह आंकड़ा दुगुना होने की संभावना है लेकिन किसानों का मानना है कि एकाएक बारिश होने के बाद सभी जगहों पर कृषि कार्य जोर पकड़ता है. ऐसे में किसानों को मजदूरों की समस्या से काफी जूझना पड़ता है. मजदूर की किल्लत होने की वजह से धनरोपनी का कार्य प्रभावित होता है. साथ ही खेती में काम करने वाले मजदूर किसानों के मजबूरी का फायदा उठाते हुए अधिक डिमांड करते हैं. ऐसे में अधिक मजदूरी के साथ-साथ आओभगत करने वाले लोगों के यहां मजदूर जाना पसंद करते हैं. बुधवार की देर शाम तक जिले की प्रमुख नदियां फल्गु, मोरहर जैसे नदी में अधिक पानी आने की खबर थी, जो नदी तटीय इलाकों के लिए चिंता का विषय बना है. हालांकि नदी में पानी आने के बाद कई जगहों पर लेयर की समस्या से जूझ रहे किसानों को राहत की सांस मिलेगी और पंपिंग सेट के सहारे कृषि कार्य करने में काफी सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel