वंशी. पुलिस ने चोरी की बाइक समेत 30 लीटर शराब के साथ दो युवक को पकड़ा है. इस बाबत थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही गुलदस्ता गांव में उसके घर में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान चोरी की बाइक के साथ 30 लीटर शराब बरामद किया गया.
इस संबंध में दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अनुज सिंह ने बताया कि शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया. शराबबंदी के बाद भी लोग चोरी- छिपे शराब बेच रहे हैं. शराब बेचने वाले की धर-पकड़ को लेकर पुलिस बराबर छापेमारी अभियान चला रही है. इसी के तहत गुप्त सूचना मिलते ही गुलदस्ता गांव से दो युवक को पकड़ा गया. इस बाबत पुलिस ने बताया िक आगे भी छापेमारी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है