अरवल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसादी इंग्लिश नहर पुल के समीप उत्पाद विभाग के द्वारा एक काले रंग के ब्रेजा कर से 354 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के द्वारा बताया गया शराब अधिनियम के तहत शराब से जुड़े धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए उत्पाद विभाग की टीम द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक काले रंग के ब्रेजा कार से कुल 354 लीटर शराब जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि शराब से भरी कार यूपी से चलकर बिहार के सारण जिला भेजा जा रहा था. इस दौरान एक अभियुक्त सारण जिला निवासी अजीत कुमार को उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है