22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गृह रक्षक बहाली में शामिल हुए 686 अभ्यर्थी, 503 रहे सफल

जिला में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए 10 जुलाई, 2025 को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया.

जहानाबाद नगर. जिला में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए 10 जुलाई, 2025 को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुल 1000 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र निर्गत किये गये थे, जिनमें से 686 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. परीक्षा की प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में संपन्न हुई. कुल 686 में से 661 उम्मीदवार दौड़ में सफल घोषित किये गये. सफल 661 उम्मीदवारों की ऊंचाई मापी गई, जिनमें से 133 उम्मीदवार निर्धारित मापदंड पर खरे नहीं उतरने के कारण असफल घोषित हुए. ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक में कुल 528 उम्मीदवारों ने इन खेलों में भाग लिया. इन 528 में से 25 अभ्यर्थी चिकित्सकीय जांच में असफल पाये गये, जबकि 503 अभ्यर्थी चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित किये गये. कुल 503 अभ्यर्थी दैनिक रूप से सफल घोषित किये गये. अतिरिक्त रूप से, अपीलीय कोषांग में आज कुल 21 अपील प्राप्त हुई, जिनका यथाशीघ्र निष्पादन किया गया. चिकित्सकीय रूप से असफल पाए गए 25 अभ्यर्थियों में से 04 अभ्यर्थियों द्वारा पुनः चिकित्सकीय जांच के लिए अपील प्रस्तुत की गयी. जिला प्रशासन द्वारा शारीरिक दक्षता जांच की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया गया. समस्त प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का पूर्णतः पालन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel