जहानाबाद नगर
. समाहरणालय परिसर में डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से सुनकर शीघ्र एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है. जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं आवेदन प्रस्तुत किये. कुल 93 मामलों की सुनवाई की गयी. डीएम द्वारा प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से सुना गया एवं संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त सभी मामलों को विधिवत पंजीकृत किया गया, अधिनियम से बाहर के मामलों को भी शीघ्र निष्पादन के लिए निर्देशित किया गया.
अरवल में भूमि विवाद, अतिक्रमण सहित 21 मामलों की हुई सुनवाई : अरवल. डीएम कुमार गौरव के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्त्ता अरवल, सईदा खातुन द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में लगभग 21 परिवादियों के फरियाद को सुना गया. परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, मजदूरी, आवास योजना, सिविल सर्जन, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण विभाग, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे. फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु अपर समाहर्त्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये. अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम मखदुमपुर निवासी कुंदन कुमार द्वारा बताया गया कि मैं भूमिहिन महादलित परिवार के सदस्य हूं तथा मुझे आवास की सख्त जरूरत है. मैं किसी पडोसी के पास झोपडी बनाकर रह रही हूं. मुझे सरकार से मिलने वाली भूमि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए. इस संबंध में अपर समाहर्त्ता द्वारा अंचलाधिकारी अरवल को नियमानुसार आवश्यश्क कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड स्थित ग्राम पहड़पुरा निवासी जयराम शर्मा द्वारा बताया गया कि हमारे खतियानी खेत में नाली का पानी ग्रामीणों द्वारा गिराया जा रहा है. इस संबंध में ग्राम पंचायत के मुखिया एवं संबंधित पदाधिकारी से रोक लगाने हेतु अनुरोध किया गया पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. हमारे खेत से नाली का पानी पर रोक लगवाने एवं उचित व्यवस्था कराने की कृपा की जाए. इस संबंध में अपर समाहर्त्ता द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनभद्र वंशी सूर्यपुर को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है