जहानाबाद नगर. गया से दरभंगा जा रही एसएसबी जवानों से भरी एक बस में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेवनन के पास जब बस अचानक ओवरहीट होकर तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गयी. बस में सवार जवानों के अनुसार अचानक इंजन से धुंआ निकलने लगा और बस तेज गति से झटके देने लगी. ड्राइवर ने जब पाया कि वाहन अनियंत्रण हो रहा है, तब उसने घबराने के बजाय सूझ-बूझ और तत्परता दिखाते हुए बस के मुख्य पाइप और वायरिंग काटकर बस को रोकने की कोशिश की, जो सफल रही. इस साहसिक और त्वरित निर्णय की वजह से बस में सवार लगभग 40 एसएसबी जवान सुरक्षित बच गये. स्थानीय पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गयी है. जवानों को वैकल्पिक वाहन से गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है