जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के वभना में संपत्ति विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट की घटना को लेकर दोनों ओर से स्थानीय थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के सूचक शांति कुमारी ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 10 जुलाई को मेरे बड़े भैंसुर अनिल कुमार बिना बटवारा किये हुए जमीन पर जबरदस्ती मकान बना रहे थे. जब मैं मकान बनाने से मना करने गयी तो उन्होंने मेरे साथ गाली-गलौज एवं मारपीट किया. महिला ने विरोधी पक्ष पर गलत नीयत से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे तो भैंसुर मेरे गले से सोने का चेन एवं मंगल मंगलसूत्र छीनकर भाग गये. इधर दूसरे पक्ष के अरविंद कुमार ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि मेरी मां के नाम पर प्लॉट है. उसके तीसरे भाग में मकान बनाने के लिए बोरिंग करवा रहे थे. उस समय धर्मेंद्र कुमार अपने हाथ में लाठी लिए हुए आए, साथ में धर्मेंद्र कुमार का लड़का एवं उसकी पत्नी लाठी-डंडे से लैस होकर गाली-गलौज करते हुए काम बंद करने की धमकी दी. जब मैं काम बंद करने का वजह पूछा तो सभी लोग आग बबूला हो गए और लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया. विरोधी पक्ष के मारपीट की वजह से मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचक का आरोप है कि उनके तीन पुत्री हैं जिसके कारण धर्मेंद्र हमेशा हम लोगों पर दबाव बनाते रहते हैं ताकि हमारे हिस्से का सारा संपत्ति मेरे नाम कर दे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है