जहानाबाद. कारगिल चौक के समीप विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. नन्हागंज के रहने वाले बालेश्वर सिंह नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 7 जुलाई को सुनवाई के लिए जिला लोक शिकायत पहुंचा था. दरमाशंकर उर्फ धीरज कुमार अपने चार-पांच सहयोगी के साथ जिसमें सभी को मैं जानता हूं, जो चाय पीने के लिए कारगिल चौक के बगल वाले दुकान ले गया जहां ठंडा पीने के क्रम में मारपीट कर जख्मी कर दिया. इधर, दूसरे पक्ष के परसबिगहा थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी ओम प्रकाश कुमार ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वह संवेदन का कार्य करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है